आठ की मौत: यात्री बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, आठ लोगों की मौत और दर्जनों की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में आज बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बताया गया कि सुबह जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र में शारदा नदी के पास दर्जनों यात्रियों को लेकर जा रही निजी बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई।

लखनऊ जा रही थी यात्री बस

टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोगों घायल हो गए। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। लखीमपुर खीरी के एडीएम संजय कुमार ने बताया कि यात्रियों से भरी बस धौरेहरा से लखनऊ जा रही थी कि तभी ईसानगर थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। इसमें सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।

सीएम योगी ने जताया दुख

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख हुआ। दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना गहरी संवेदना है।

सीएम ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

प्रेमी-प्रेमिका की मौत: प्रेमिका की शादी हो गयी थी तय, घर से भागी लड़की ने प्रेमी संग खा लिया जहर, दोनों की मौत

Related Articles

close