स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर : माडल प्रश्न पत्र तैयार करा रहा है JCERT …. मैट्रिक-इंटर को लेकर भी जैक ने लिया है बड़ा फैसला

रांची। स्कूली बच्चों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिल सके, इसे लेकर JCERT ने 8वीं, 9वीं, 11वीं की छमाही परीक्षा के लिए पांच-पांच माडल प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे। JCERT को उम्मीद है कि इससे बच्चों को अपने सिलेबस के अनुरूप तैयारी का बेहतर अवसर मिलेगा।

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने माडल प्रश्न पत्र के लिए 47 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कि है। ये सभी शिक्षक से 1 अक्टूबर माडल क्योश्चन पेपर तैयार कर JCERT को सौंपेंगे।10 अक्टूबर को JCERT सभी शिक्षकों की एक बैठक आयोजित करेगा, जिसमें चुनिंदा सवालों का 5 सेट क्योश्चन पेपर तैयार किया जायेगा।

वहीं 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए भी 5-5 माडल प्रश्न पत्र जैक को भेजे हैं, जो जल्द ही जैक की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा। वहीं इस बार दोनों परीक्षाएं बदले पैटर्न से होगी। हालांकि प्रश्नों के पैटर्न में इस बार आंशिक बदलाव किया गया।

अब इरफान को कौन बचायेगा? कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बोली, इरफान अंसारी पर कार्रवाई होनी चाहिए, अपराध को अपराध के नजरिए से देखना चाहिए

Related Articles

close