झारखंड: जानिये कौन है नक्सली हेमंती और संजय, 1 करोड़ के इनामी नक्सली अनल की गर्लफ्रेंड हेमंती …

Naxal Muthbhed: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गये दो नक्सलियों में कुख्यात संजय गंझु और एक करोड़ के इनामी अनल दा की महिला मित्र हेमंती शामिल है। दोनों ही अनल के लिए बहुत ज्यादा खास थे। पुलिस के मुताबिक संजय संगठन में जोनल कमांडर और हेमंती एरिया कमांडर थी। कोल्हान में भाकपा माओवादियों को बहुत बड़ा झटका लगा है. संजय और हेमंती के मारे जाने से उनकी रीढ़ टूट गई है.

जानिये कौन है नक्सली हेमंती

हेमंती का पूरा नाम हेमंती मझियां है। जानकारी के मुताबिक हेमंती झारखंड के बोकारो जिला की रहने वाली थी। बोकारो के नवाडीह थाना क्षेत्र के गोरगोरवा गांव की रहने वाली हेमंती को अनल ने अपने साथ ही रखा था।

धीरे धीरे वह अनल की बेहद खास हो गई। सारंडा में सालों से वह अनल की प्रमुख बॉडीगार्ड और महिला मित्र के रूप में अपनी पहचान बना रखी थी। अनल ने हेमंती को संगठन में एरिया कमांडर का पद दे रखा था।

नक्सली कमांडर से घिरी रहती थी हेमंती

एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर अनल दा की महिला मित्र हेमंती झारखंड पुलिस के द्वारा एनकाउंटर में मार गिराई गई है. बुधवार को हेमंती ने अपने साथियों के साथ सुरक्षाबलों पर हमला किया लेकिन जवाबी कार्रवाई में वो मारी गई।

सीनियर पुलिस अधिकारियों के अनुसार हेमंती कोल्हान में एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता अनल दा सबसे करीब थी. हेमंती अनल के साथ कई वर्षों से रह रही थी. अनल की सुरक्षा के लिए वह हाथों में इंसास राइफल लेकर घुमा करती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *