झारखंड : सड़क हादसे में युवक की मौत…शव देखते ही महिला मित्र ने भी तोड़ा दम
सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद युवक का शव देख उसकी महिला मित्र की भी मौत हो गई. मृतक की बहन ने कहा कि भाई का शव देखकर उसकी महिला मित्र को सदमा लगा और उसकी भी मौत हो गई.
मृतकों की पहचान 25 वर्षीय ऋतुराज कुमार और 23 वर्षीय जान्हवी कुमारी के रूप में हुई है.
हादसे में ऋतुराज की बहन रोहिणी गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका जमशेदपुर में इलाज चल रहा है. हादसा रांची-टाटा मार्ग पर तमाड़ के रड़गांव के पास हुआ.
कार में 3 लोग सवार थे जो रांची में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस जमशेदपुर लौट रहे थे.
जान्हवी ऋतुराज की दोस्त थी
हादसे में घायल युवती रोहिणी ने बताया कि जान्हवी उसके भाई की दोस्त थी. वह टाटा स्टील में काम करती थी. हादसे के बाद जब जान्हवी ने ऋतुराज का शव देखा तो सदमे में चली गई और उसकी मौत हो गई.
शादी समारोह से लौट रहे थे
हादसे के बारे में मिली आरंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए तीनों लोग रांची में रिश्तेदार के घर पर शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे. यहां समारोह में हिस्सा लेने के बाद तीनों कार से वापस जमशेदपुर लौट रहे थे.
कार ऋतुराज चला रहा था.
सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे रड़गांव के पास ऋतुराज ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और वह पास ही खड़े ट्रेलर से जा टकराई. पुलिस ने ऋतुराज और जान्हवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भिजवा दिया.
वहीं, गंभीर रूप से घायल रोहिणी को पहले तमाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. सूचना मिलने पर पहुंचे ऋतुराज के पिता रिम्स पहुंचे. वह ऋतुराज का शव और घायल रोहिणी को लेकर जमशेदपुर चले गये.