रांची: चलते ऑटो पर गिरा हाईमास्ट लाइट, महिला सहित 2 लोगों की मौत; 4 जख्मी
रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर नगड़ी टोल प्लाजा पर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.
4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना से संबंधित वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें साफ देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरे ऑटो पर हाईमास्ट लाइट गिर गया. हादसे में एक महिला सहित 2 लोगों की तत्काल मौत हो गई.
घटना से आक्रोशित लोगों ने रांची-डाल्टनगंज मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि यहां टोल प्लाजा निर्माणाधीन है.