झारखंड : देश के किसी भी हिस्से में रहनेवाले आदिवासी झारखंड आएं, हम यहां सम्मान से बसाएंगे: सीएम हेमंत

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने देशभर के आदिवासियों के लिए बड़ी बात कह दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने पूरे देश के आदिवासियों से झारखंड आने का आह्वाहन किया है.उनका कहना है कि वो सभी आदिवासियों को सम्मान पूर्वक झारखंड में बसने का मौका देंगे.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वें झारखंड दिवस पर दुमका के गांधी मैदान में रविवार देर रात जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश में आदिवासियों की पहचान को मिटाने की साजिश चल रही है। यह काफी योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। हेमंत ने देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले आदिवासियों का आह्वान किया कि वे झारखंड में आएं, हम यहां आदर के साथ बसाएंगे। उन्होंने कहा- असम में 20% आदिवासी हैं, लेकिन उन्हें आदिवासी का दर्जा अब तक नहीं मिला है। वहां भी मुर्मू, हेंब्रोम, सोरेन व मुंडा निवास करते हैं लेकिन इन्हें आदिवासी का दर्जा नहीं मिला है।

दुबई में भी झामुमो का 46वाँ स्थापना दिवस मनाया गया.इस दौरान पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने भी हेमंत सोरेन को आदिवासीयों मूलवासियों का सबसे बड़ा नेतृत्वकर्ता बताया है.

इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा- भाजपा ने साजिश कर हेमंत जी को जेल भेजा, पर आपने हम पर भरोसा कर दोबारा सेवा का मौका दिया। आनेवाले दिनों में हमलोग झारखंड से निकल कर देश के अन्य राज्यों में भी अपनी पार्टी का विस्तार करेंगे। आज देश को हेमंत जी की जरूरत है।

हेमंत सोरेन ने झामुमो के स्थापना दिवस पर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है. चाहे वो बजट को लेकर हो या फिर झारखंड के 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए का मामला है. इसके साथ ही साथ सीएम हेमंत से झामुमो ने सीएए,एनआरसी और यूसीसी भी झारखंड में लागू नहीं होने देने की बात कही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *