AI एप्प का इस्तेमाल न करे कर्मचारी, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-12.29.05-PM.jpeg)
केंद्र सरकार ने अब सरकारी कर्मचारियों को एक आदेश देते हुए एआई एप्प का इस्तेमाल करने से मना किया है. इस संबंध में भारत सरकार की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.
जिसमें सरकारी कर्मचारियों को एआई एप्प और एआई प्लेटफॉर्म को लेकर जरूरी जानकारी दी है.
वित्त मंत्री की तरफ से जारी आदेश में सरकारी कर्मचारियों से कहा कि कुछ स्टाफ ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप मे एआई एप्प जैसे चैट जीपीटी , डीप शीक आदि का इस्तेमाल करते हैं जो भारत सरकार के कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और डेटा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
केंद्र सरकार के सर्कुलर में कहा कि एआई एप्प और टूल्स को सरकारी कंप्यूटर, लैपटॉप और डिवाइस में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए .
यह फैसला डेटा और प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है. हालांकि इससे वे एआई यूजर्स का मनोबल नहीं गिरना चाहते है.