बिंदी नहीं लाया पति तो पत्नी ने मांग लिया तलाक, थाने तक पहुंची बात और फिर..

बिंदी नहीं लाया पति तो पत्नी ने मांग लिया तलाक, थाने तक पहुंची बात और फिर..

छोटे मोटे झगड़े हर पति पत्नी के बीच होते हैं। लेकिन कई बार छोटी सी बात बड़े क्लेश का कारण बन जाती है। कई बार बात तलाक तक पहुंच जाती है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है।यहां सिर्फ बिंदी लगाने को लेकर एक कपल के बीच झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि तलाक तक की नौबत आ गई। मामला जब पुलिस में पहुंचा तो पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र रेफर कर दिया है। यहां पति-पत्नी की काउंसिलिंग कराई गई है। दोनों ने काउंसलर के सामने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप लगाए।

पत्नी करती थी नई-नई तरह की बिंदियों की डिमांड:
आगरा निवासी पत्नी का रोज-रोज नई बिंदी मंगाकर लगाना उसके पति को नागवार गुज़रता था। पत्नी अपने माथे पर बिंदी लगाने के लिए पति से रोज नई-नई तरह की बिंदी की मांग करती थी। पति इस बात से तंग आ गया था। इसके बाद दोनों में इस हद तक झगड़ा हुआ कि रिश्ता तलाक तक पहुंच गया। पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत कर दी। पुलिस ने शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र रेफर कर दिया।

बिंदी पर हुआ झगड़ा, थाने तक पहुंची लड़ाई:
रिपोर्ट्स के अनुसार, आगरा थाना जगनेर निवासी युवक का विवाह 2023 में थाना जगदीशपुरा निवासी युवती से हुआ था। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे। नई नवेली दुल्हन को रंग-बिरंगी बिंदी लगाने का शौक था। वह तरह तरह की बिंदियां लगाती थी। एक दिन बिंदी खत्म हो गई पत्नी ने पति से रंग-बिरंगी बिंदियां लाने की मांग की। पति बिंदी लेकर घर नहीं गया, जिससे दोनों में झगड़ा हो गया। पत्नी नाराज हो कर मायके चली गई। पिछले 6 महीने से युवती अपने मायके में रह रही है. परिजनों के साथ मिलकर युवती ने पति की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र ट्रांसफर कर दिया है।

दोनों ने लगाए एक दूसरे पर आरोप:
परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पति पत्नी की काउंसलिंग की गई। परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड ने बताया कि लड़का बस इस बात को लेकर लड़की को परेशान कर रहा है कि वह अत्यधिक बिंदी की डिमांड करती है। लड़का पत्नी की बिंदियों की गिनती करता है।

लड़का कहता है कि एक हफ्ते में सात बिंदी खर्च होनी चाहिए, अब बिंदी खर्च हो गई लगभग 30-35, जिसपर बवाल हो गया। वहीं लड़की का कहना है कि जब वह मुंह धोती हूं या सोकर उठती है, कभी-कभी पसीने की वजह से भी बिंदी छूट जाती है। ऐसे में नई बिंदी मंगा लेती है। इसी को लेकर पति से विवाद हो गया। पति ने अब बिंदी लाना बंद कर दिया है। फिलहाल, काउंसलर द्वारा पति-पत्नी को समझाया गया है और समझौता करा दिया गया है। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Baba Ramdev के स्वास्थ्य tips….बाबा रामदेव ने मूली खाने का सही तरीका बताया….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *