बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की बनेगी अब ऑनलाइन हाजिरी
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-2.43.45-PM.jpeg)
अब बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनेगी. नीतीश सरकार ने इसे लेकर प्लान तैयार कर लिया है. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत छह जिलों में पांच पांच स्कूलों में यह व्यवस्था शुरू की गई है.
इससे संबंधित शिक्षा विभाग की माने तो अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों को दिशा निर्देश दे दिया है. इस व्यवस्था के तहत संबंधित विद्यालयों को टैबलेट दिया जाएगा.
इन जिलों में लागू की गई व्यवस्था
अधिकारी के मुताबिक फिलहाल पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर जिले में यह व्यवस्था लागू होगी. शुरूआत में कक्षा तीन के विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी बनाई जाएगी. अगर यह सफल रहा तो सरकार इसे पूरे राज्य के स्कलों में लागू करेगी.
10 फरवरी से शुरू की जाएगी योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में पत्र लिखकर संबंधित जिला पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना की शुरूआत 10 फरवरी से हो जाएगी.
बताया जा रहा है कि कक्षा तीन के सभी स्टूडेंट्स की उपस्थिति को भी ऑनलाइन ई- शिक्षाकोष पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा. साथ ही पोर्टल पर क्लास का फोटो भी अपलोड करना होगा.