Valentine Week पर पार्टनर के साथ कम खर्च में देख रहे हैं बेस्ट जगह तो लिस्ट में शामिल करें यह डेस्टिनेशन
![Valentine Week:](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/28-2.jpg)
Valentine Week: वेलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन कहां जाएं इसको लेकर फैसला नहीं ले पा रहे हैं। खैर कोई बात नहीं हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप अपनी ट्रिप यादगार बना सकते हैं।
इसके साथ ही ये जगहें बजट के लिहाज से भी आपके लिए काफी ठीक रहेंगी। जानिए ऐसी कौन सी जगहें जहां जाकर आप अपने पार्टनर के साथ यह वेलेंटाइन वीक को यादगार बना सकते हैं।
1- उदयपुर
Valentine Week:अगर पहाड़ों की ट्रिप करके आप थक गए हैं तो उदयपुर आपके लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकता है। फरवरी के महीने में उदयपुर में आपको मौसम भी बेहतरीन मिलेगा और यहां आप अपने पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं।उदयपुर में काफी जगहें घूमने के लिए बेस्ट हैं। यहां पिछोला झील के बीच, सीप में मोती की तरह नज़र आता है। वहीं लेक पैलेस जो यहां के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है। एशिया की दूसरी सबसे बड़ी, मानव निर्मित मीठे पानी की जयसमंद झील भी उदयपुर में है।
2- दार्जिलिंग
Valentine Week:अगर आप अपने वेलेंटाइन को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो दार्जिलिंग का प्लान बना लीजिए। दार्जिलिंग जाने का सबसे सही समय फरवरी से लेकर अप्रैल तक और सितंबर से लेकर नवंबर तक का होता है। इस समय वहां का मौसम बेहद सुहाना होता है। यहां आकर आप खूबसूरत सूर्योदय के साथ-साथ चाय बागान को भी अपनी आंखों से देख सकते हैं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ काफी खूबसूरत पल बिता सकते हैं।
3- रामनगर
Valentine Week:उत्तराखंड में स्थित रामनगर आपके वेलेंटाइन डे पर एक खास जगह हो सकती है। रामनगर का मौसम और प्राकृतिक नजारे आपका मन मोह लेंगे। अगर आप दिल्ली से रामनगर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपनी गाड़ी से 5 से 6 घंटे का सफर तय करके पहुंच सकते हैं। यहां काफी बेहतरीन रिजॉर्ट और होम स्टे भी आपके रुकने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। रामनगर में जिम कॉर्बेट पार्क सफारी का भी आप अपने पार्टनर के साथ आनंद ले सकते हैं।