एसटी में शामिल होने की मांग को लेकर कुड़मी समाज एक बार फिर शुरु करेगा रेल रोको आंदोलन!
![एसटी में शामिल होने की मांग को लेकर कुड़मी समाज एक बार फिर शुरु करेगा रेल रोको आंदोलन! एसटी में शामिल होने की मांग को लेकर कुड़मी समाज एक बार फिर शुरु करेगा रेल रोको आंदोलन!](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Capture-103-1.jpg)
कुड़मी समाज एक बार फिर रेल रोको आंदोलन की शुरुआत करने वाला है.कुड़मी समाज एसटी में शामिल होने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत करने वाला है. कुड़मी समाज ने एक बार फिर से रेल रोको आंदोलन शुरु करने की घोषणा की है. यह आंदोलन झारखंड, बंगाल और ओड़िसा में होगा.
पश्चिम बंगाल में हुई बैठक
जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुरगुमा में कुड़मी समाज की बैठक हुई है. इसी बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अगर केंद्र सरकार कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा नहीं देती है, तो एक बार फिर से तीनों राज्यों में ट्रेनों के परिचालन को ठप्प कर दिया जायेगा.
मुख्य संरक्षक अजीत प्रसाद महतो ने कहा
कुड़मी समाज के मुख्य संरक्षक अजीत प्रसाद महतो ने बैठक में कहा है कि कुड़मी को एसटी का दर्जा दिलाने के लिए संवैधानिक तरीकों पर काम किया गया. हर कोशिश की गई. लेकिन अब चुप बैठने का वक्त नहीं रहा. दिल्ली को पता चलना चाहिए कि कुड़मी समाज की मांगों पर विचार नहीं करना कितना अब मुश्किल है.
जानकारी के मुताबिक रेलवे को ठप्प करने का आंदोलन 8 माह बाद 20 सितंबर से शुरु होगा. इस दौरान समाज के लोग तीनों राज्यों में बैठकें करके आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार करेंगे.