झारखंड : CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन की बढ़ी तिथि…जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन!

झारखंड के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत चल विद्यालयों में आवेदन करने की डेटशिट की तारीख बढ़ा दी गई है . अब इन स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंटस 20 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इसके बाद आवेदन की तिथि नहीं बढ़ेगी.

16 हजार से अधिक रिक्त सीटों के लिए चल रहे नामांकन के लिए पहले आवेदन की तारीख 10 फरवरी तक तय की गई थी.

झारखंड में इतने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस संचालित हो रहें हैं

गौरतलब है कि झारखंड में अभी 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस संचालित है. आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाकर 4 हजार से अधिक करने की योजना है.  झारखंड सरकार द्वारा चालू यह योजना पूरी तरह सीबीएसई पैटर्न पर चलाए जाते हैं.

हर स्कूल में लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्य लैब, पुस्तकायल के साथ साथ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है. साथ ही साथ स्टूडेंट्स के शारीरिक विकास के लिए हर विद्यालयों में खेलकूद की पूरी सुविधा की गई.

इस जिलें में सबसे अधिक है सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

सबसे अधिक 05 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राजधानी में संचालित हैं. इसके अलावा बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा में 3 उत्कृष्ट विद्यालय हैं.

उसी तरह दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, लातेहार, साहिबगंज 4 उत्कृष्ट विद्यालय हैं. इन स्कूलों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाई होती है लेकिन अंग्रेजी बोलने पर खास ध्यान दिया जाता है. बता दें कि इस स्कूल की शुरुआत निजी स्कूलों को बेहतर शिक्षा के मामले में टक्कर देने के लिए की गयी थी.

Related Articles