झारखंड: शादी समारोह में गूंजने लगी गोलियां, एक युवक को गोली लगी, मची सनसनी

Jharkhand Crime news: शादी समारोह में उस वक्त सनसनी मच गयी। जब शादी की शहनाई के बीच गोलियां गूंजने लगी। घटना राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित एक शादी समारोह का था। घटना को लेकर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मचा दी।

इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शादी समारोह में डांस के दौरान यह अनहोनी घटी।

उस वक्त गुलशन पांडेय उर्फ मेडी नामक युवक डांस कर रहा था और उसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली लगने से गुलशन जमीन पर गिर पड़ा, और वहां मौजूद लोग हैरान-परेशान हो गए।

डांस कर रहे लोग खुशी से झूम रहे थे, तभी अचानक फायरिंग की आवाज आई। किसी ने ध्यान नहीं दिया कि गोली किसकी तरफ से चलाई गई, क्योंकि भीड़ की वजह से यह घटना अंजाम दी गई थी।

कुछ लोग उस समय गुलशन को अस्पताल ले जाने में व्यस्त हो गए थे, जिसके कारण कोई भी यह नहीं देख सका कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति कौन था।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Related Articles