“लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की वकालत करना हास्यास्पद है”

“Advocating for giving Bharat Ratna to Lalu Prasad is ridiculous”

जदयू ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कस दिया है. दरअसल, जदयू का कहना है लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की वकालत करना हास्यास्पद है. क्योंकि यह सम्मान घोटालों में शामिल लोगों को नहीं दिया जाता है.



बता दें कि बीते सोमवार को तेजस्वी यादव ने अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए  भारत रत्न की मांग करते हुए कहा था कि उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को आवाज दी है.

इसी पर जवाब देते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने  कहा की तेजस्वी का अपने पिता के लिए भारत रत्न मांगना हास्यास्पद है.

वे अपने परिवार से आगे सोच ही नहीं सकते. उन्हें यह समझना  चाहिए कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. जिसे घोटालों में शामिल लोगों को नहीं दिया जाता है.

आगे कहा कि भारत रत्न महान हस्तियों को दिया जाता है न कि उन लोगों को जो घोटालों में फंसे हुए हैं.

गौरतलब है कि लालू यादव  को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया है. इसके अलावे रेलवे मंत्री रहते उनके खिलाफ  लैंड फॉर होटल और लैंड फॉर जॉब्स घोटाले के मामले भी दर्ज है.

Related Articles