6,550 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट चार्जर, 1.7 मिलियन स्कोर वाला प्रोसेसर लेकर आ गया है Poco X7 Pro फ़ोन Poco ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. Poco के इस सीरीज में दो मॉडल्स हैं- Poco X7 और Poco X7 Pro. पिछले साल 2024 में भी Poco ने जनवरी में ही अपनी Poco X6 सीरीज लॉन्च की थी.
Poco X7 Pro फ़ोन स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
Poco X7 Pro 5G Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 चलाता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,200nits पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ 6.73-इंच 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन MediaTek Dimensity 8400-Ultra SoC से लैस है, जिसे LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 20-मेगापिक्सल फ्रंट शूटर मिलता है। वहीं, पीछे अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 मेन लेंस मिलता है।
इसे भी जाने :-क्या आप जानते हैं महाकुंभ मेला में कितना चलना पड़ेगा पैदल? कहां मिलेगी पार्किंग? कहां ठहरे? https://hpbl.co.in में जाने सभी Details
Poco X7 Pro फ़ोन बैटरी डिटेल्स
Poco X7 Pro 5G में 90W हाइपरचार्ज सपोर्ट के साथ 6,550mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 47 मिनट में फोन को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी। फोन IP66+IP68+IP69 रेटेड है और TÜV Rheinland Low Blue Light और Flicker-Free सर्टिफाइड है। इसमें Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।
6,550 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट चार्जर, 1.7 मिलियन स्कोर वाला प्रोसेसर लेकर आ गया है Poco X7 Pro फ़ोन
Poco X7 Pro फ़ोन कीमत डिटेल्स
Poco X7 एक 5जी फोन है जो दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये खर्च करने होंगे. यह तीन कलर्स में उपलब्ध है: कॉस्मिक सिल्वर, ग्लेशियर ग्रीन और पोको येलो.
Poco X7 Pro का प्रोसेसर इसका बड़ा हाइलाइट है जिसने AnTuTu पर 1.7 मिलियन पॉइंट्स से ज्यादा का स्कोर किया है। यह चिपसेट 4nm प्रोसेस पर बना है। कंपना का दावा है कि अपने सेग्मेंट में यह फोन अबतक का सबसे पावरफुल फोन बनकर लॉन्च होगा। फोन में LPDDR5x RAM होगी और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट होगा। 6,550 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट चार्जर, 1.7 मिलियन स्कोर वाला प्रोसेसर लेकर आ गया है Poco X7 Pro फ़ोन
यह भी पढ़े :-25kmpl के माइलेज के साथ पावर फुल इंजन लेकर आ गई है Renault Duste कार, कीमत जाने एक क्लिक में