Palmistry for Age Prediction: कितने साल जिंएगे आप, हथेली नहीं कलाई की ये रेखा खोलती है राज ..

Palmistry for Age Prediction: हस्‍तरेखा शास्‍त्र से करियर, भविष्‍य, व्‍यवहार, मैरिड लाइफ, सेहत के साथ-साथ यह भी जाना जा सकता है कि जातक कितना जिएगा. हिंदू धर्म में मान्‍यता है कि व्यक्ति की आयु जन्म के साथ ही निश्चित हो जाती है.यानी कि जन्‍म के समय ही उसकी मृत्‍यु का समय तय हो जाता है.

लेकिन कोई नहीं जानता कि जीवन का वो आखिरी पल कब आ जाए. हालांकि हस्तरेखा शास्त्र के जरिए इसका थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई व्‍यक्ति कितना जिएगा. आमतौर पर हाथ की जीवन रेखा के जरिए यह देखा जाता है कि व्‍यक्ति दीर्घायु होगा या अल्‍पायु. लेकिन लाइफ लाइन के अलावा हस्‍तरेखा शास्‍त्र में एक और तरीका बताया गया है, जिससे व्‍यक्ति की उम्र जानी जा सकती है.

Palmistry for Age Prediction:मणिबंध रेखा 

जीवन रेखा के अलावा मणिबंध रेखाओं के जरिए जाना जा सकता है कि जातक कितने साल जिएगा या उसकी उम्र कितनी होगी. मणिबंध रेखाएं कलाई और हथेली के बीच होती हैं और आड़ी होती हैं. इनकी संख्‍या एक से ज्‍यादा होती है. इन मणिबंध रेखाओं से ही पता चलता है कि जातक कितना जिएगा.कुछ लोगों का मानना है कि जातक की उम्र के बारे में जानने के लिए पुरुषों के दायें हाथ की और महिलाओं की बायें हाथ की मणिबंध रेखा को देखते हैं.

Palmistry for Age Prediction:जितनी ज्‍यादा रेखा उतनी लंबी उम्र

मणिबंध रेखाएं जितनी ज्‍यादा होंगी जातक की उम्र उतनी लंबी होगी. एक मणिबंध रेखा 20 से 25 साल की उम्र को दर्शाती है. जिस व्‍यक्ति के हाथ में 3 से 4 मणिबंध रेखाएं होंगी, वह लंबी उम्र जिएगा. यानी कि 70 से 80 साल तक उसकी उम्र हो सकती है. वहीं 2 मणिबंध रेखा वाले जातक की उम्र औसतन 50 साल हो सकती है. वहीं एक मणिबंध रेखा वाले जातक अल्‍पायु होते हैं. यदि किसी जातक के हाथ में 5 मणिबंध रेखाएं हों तो वह 100 वर्ष या उससे ज्‍यादा जी सकता है.यदि मणिबंध रेखा हल्‍की और पतली हो तो जातक को सेहत संबंधी समस्‍याएं होती हैं. वहीं गहरी और मोटी मणिबंध रेखाएं स्‍वस्‍थ जीवन का संकेत देती हैं.

कंटाप look में मचायेगी तबाही दमदार इंजन और तूफानी फीचर्स वाली Tata Blackbird की SUV कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *