होली स्पेशल ट्रेन : पूर्व रेलवे चलाएगी दो अतिरिक्त ट्रेनें…जानें रूट और शेड्यूल

Holi Special Train: Eastern Railway will run two additional trains...Know the route and schedule

होली का त्योहार नजदीक है. जितने भी लोग अपने घरों से दूर रहते हैं वो पर्व त्योहार में अपने घर आने की इच्छा रखते हैं.ऐसे में जिन्हें ट्रेन से यात्रा करनी है उन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें अधिकतर सीटें फुल हैं. लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में ट्रेन का सफर आसान बनाने के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने दो और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

इन स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा है संचालन

लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल और कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी.

05060 लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल 13 मार्च, 20 मार्च और 27 मार्च को लालकुआं से 13.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

05059 कोलकाता-लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन 15 मार्च, 22 मार्च और 29 मार्च को कोलकाता से 5.00 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 15.45 बजे लालकुआं पहुंचेगी. यह ट्रेन मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी

04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से 14.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 7.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल होली स्पेशल कोलकाता से 10.45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 11.03.2025 से 01.04.2025 के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी और अगले दिन 4.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *