चैंपियंस ट्रॉफी: भारत को चैंपियन बनने के लिए बनाने होंगे 252 रन, कुलदीप, वरुण और जाडेजा की घूमती गेंद पर कीवी हुए पस्त
Champions Trophy: India needs to score 252 runs to become champion, Kiwis were defeated by Kuldeep, Varun and Jadeja's spinning ball

Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनने के लिए भारत को 252 रन बनाने होंगे। लगातार टॉस हारने का रिकार्ड बनाने वाले रोहित शर्मा आज भी टॉस नहीं जीत सके। टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पूरे 50 ओवर में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 251 बना सकी।
भारत की ओर से वरुण और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिये। वरुण ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिये, जबकि कुलदीप ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिये। शामी और रविंद्र जाडेजा के 1-1 विकेट मिले।
इससे पहले न्यूजीलैंड का टॉस जीतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा रहा, यंग और रचिन रविंद्रन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी, दोनों ने 8 ओवर में 55 रन जोड़े, लेकिन यंग को एलबीडब्ल्यू कराकर वरूण ने ये जोड़ी तोड़ दी।
इस जोड़ी टूटने के बाद भी रविंद्रन का बल्ला चलता रहा। उन्होंने 29 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली, हालांकि वो कुलदीप यादव का शिकार बन गये। उसके तुरंत बाद विलियम्सन भी कुलदीप यादव का ही शिकार बने। विलियम्सन और रविंद्रन के आउट होते ही कीवियों की पारी लड़खड़ा गयी।
मिचेल ने अच्छी बैटिंग की, लेकिन वो 63 रन बनाकर आउट हो गये। उनका विकेट शामी ने लिया। फिलिप्स का बल्ला अच्छा चल रहा था, लेकिन वरुण ने उन्हें क्लिन बोल्ड कर दिया। फिलिप्स ने 52 गेंद पर 34 रन बनाये। ब्रेसवेल ने आखिरी वक्त में अच्छी बल्लेबाजी और अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे।