झारखंड स्कूल न्यूज : मध्याह्न भोजन मिलेगा या नहीं ? 8वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान कंफ्यूजन हुआ खत्म, सभी DEO को जारी हुआ निर्देश
Jharkhand School News: Will we get mid-day meal or not? Confusion during 8th board exam ends, instructions issued to all DEOs

School News: जैक की ओर से आयोजित 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च से होगी। 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होनी है। परीक्षा के दौरान बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलना है या नहीं ? इसे लेकर काफी कंफ्यूजन था, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने इसे लेकर स्थिति साफ कर दी है। राज्य में परीक्षा के दिन भी बच्चों को मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा के दौरान कैसे मिलेगा मध्याह्न भोजन
झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक शशि रंजन ने इस संबंध में सभी जिला अधीक्षक को पत्र लिखा है। डीईओ को भेजे निर्देश में कहा गया है कि 10 मार्च को आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा होनी है, परीक्षा के बाद सभी बच्चों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र होने की स्थिति में बच्चों को निकटतम मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया गया है।
इस तरह से होगी 8वीं बोर्ड परीक्षा
आपको बता दें कि 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कल से दो पालियों में होगी। पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी और एक अतिरिक्त भाषा की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में गणित, विज्ञानं, और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10:45 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जिनमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे।