होली खेलने के लिए कैसे चुनें कपड़े…क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं…रखें इन बातों का ध्यान
How to choose clothes to play Holi...what to wear and what not to wear...keep these things in mind

Holi Fashion Tips: फाल्गुन माह में मनाया जाने वाला रंगों का त्योहार होली सभी को बहुत पसंद होता है. लोग कई दिन की तैयरी पहले से करते हैं. इस दिन लोग खूब रंग खेलते हैं. हालांकि आजकल ज्यादातर लोग तो गुलाल से होली खेलते हैं, लेकिन कई जगहों पर पक्के रंगों से भी होली खेली जाती है. ऐसे में होली पर रंग खेलने के लिए कपड़ों का चुनाव करना बेहद जरूरी है, वरना आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है. आइए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि होली के लिए कपड़े चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
टाइट या चिपकने वाले कपड़ों ना पहनें
होली के मौके पर टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. भीगे हुए टाइट कपड़े शरीर से चिपक जाते हैं, जिससे असहजता का एहसास हो सकता है. होली खेलने के लिए सिंपल और आरामदायक कपड़े पहनें. इससे आपको होली खेलने के दौरान आराम मिलेगा.
होली में महंगे कपड़े न पहनें
होली के त्यौहार पर भूलकर भी महंगे कपड़ों का इस्तेमाल न करें क्योंकि होली के रंग आपके महंगे कपड़ों को खराब कर सकते हैं. होली में ऐसे कपड़ों को धोकर इस्तेमाल करें जिनके खराब होने का डर न हो.
सिल्क के कपड़े न पहनें
होली खेलने के लिए भूलकर भी सिंथेटिक और सिल्क के कपड़े न पहनें. ऐसे कपड़े रंगों को सोख लेते हैं और साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा सिल्क के कपड़े भीगने के बाद शरीर से चिपक सकते हैं और असहजता पैदा कर सकते हैं. इससे स्किन एलर्जी की संभावना भी बढ़ जाती है.
इसके अलावा होली पर ज्यादा फटे या खुले कपड़े पहनने से आपको बुरा लग सकता है और कई बार ये आपके लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है.