झारखंड: “पुलिस प्रशासन सिर्फ वसूली में जुटा है…” बाबूलाल मरांडी ने किस खतरे को लेकर मुख्यमंत्री पर साध दिया निशाना…
Jharkhand: "The police administration is only engaged in extortion..." Babulal Marandi targeted the Chief Minister regarding which threat...

रांची। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक बार फिर निशान साधा है। बाबूलाल मरांडी ने आदिवासियों के धार्मिक स्थलों पर असुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासियों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है।
दरअसल बाबूलाल मारंडी ने सिरमटोली के करीब सरना स्थल पर खतरे की आशंका जतायी है। उन्होंने कहा है कि सिरमटोली फ्लाईओवर का निर्माण कई वर्षों से जारी है, जिसके प्रस्तावित रैम्प से सरना स्थल को खतरा है। यदि हेमंत सोरेन वास्तव में आदिवासी समाज के हितों के प्रति प्रतिबद्ध होते, तो पहले ही कोई वैकल्पिक समाधान निकालते।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल आदिवासी हितैषी होने का दिखावा करते हैं और आदिवासी हितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। राज्य सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध कोयला कारोबार झारखंड को खोखला कर रहा है। पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था संभालने का काम छोड़कर केवल वसूली में लगा हुआ है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।