पूर्व CM के घर मिले 33 लाख…CM बोले- ED का उद्देश्य मुझे बदनाम करना…जाने क्या है पूरा मामला?
33 lakhs found in former CM's house...CM said- ED's aim is to defame me...Know what is the whole matter?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में आज प्रदेश के पूर्व सीएम रहे भूपेश बघेल के निवास स्थान पर और उनके बेटे चैतन्य बघेल के निवास स्थान पर ईडी की टीम ने आज दबिश दी। और कई बड़े अहम सुराग अपने साथ ले गई। सूत्रों के मुताबिक, भूपेश बघेल के आवास से 33 लाख रुपए जब्त करने की खबर भी सामने आई है। जिसे गिनने के लिए आज ईडी की टीम ने तकरीबन दो मशीने मंगवाई थी। भूपेश बघेल के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
वहीं, 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद जांच टीम जब्त किए गए दस्तावेजों के साथ रायपुर रवाना हो गई। जिसके बाद भूपेश बघेल अपने निवास से बाहर आये और कई घंटों से बाहर डटे हुए कार्यकर्ताओं से बात किया। उन्होंने कहा , “इस संकट की घड़ी में आप मजबूती से खड़े रहे। मैं हाथ जोड़कर आपका आभार व्यक्त करता हूं।”
ED का उद्देश्य मुझे बदनाम करना : भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, ‘मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता’ के बातचीत का पेन ड्राइव ले गए हैं। घर में उन्हें 33 लाख रूपये नगद मिला है, जिसे वे अपने साथ ले गए है। भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘ये स्त्री धन है और अलग- अलग सदस्यों की कुल रकम है।’ उन्होंने आगे कहा कि, विधानसभा में सवाल पूछना गुनाह हो गया है। मेरे सवाल पूछने के चार दिन बाद ED घर पहुंच गई। CD कांड में मेरे बरी होने से वे सब बौखला गए है, लेकिन इसका हिसाब हम दे देंगे। ED का उद्देश्य मुझे बदनाम करना था, उन्हें छापे में कुछ नहीं मिला। तीन साल से शराब घोटाले में जांच चल रही है और भुपेश बघेल मौत से नहीं डरता है।