झारखंड में चार दिन छुट्टी: होली पर कर्मचारियों की हो गयी बल्ले-बल्ले, चार दिन रहेंगे दफ्तर बंद, मजे से मनाईये अब होली

Four days holiday in Jharkhand: Employees are in for a treat on Holi, offices will remain closed for four days, now celebrate Holi with joy

Jharkhand Holiday News: झारखंड में अब छुट्टियों का दौर शुरू होने वाला है। होली पर चार दिन छुट्टियां होगी। झारखंड सरकार के सचिवालय में होली की छुट्टी चार दिनों की होगी। कार्मिक विभाग ने होली को लेकर 13-14 मार्च को सरकारी छुट्टी घोषित की है।

 

वहीं 15 शनिवार और 16 रविवार होने की वजह से लगातार चार दिनों की छुट्टी ले सकेंगे। गौरतलब है कि 13 मार्च को होलिका दहन होने की वजह से होली की सरकारी छुट्टी 13-14 मार्च को निर्धारित की गई थी, लेकिन होली 15 को होने की वजह से सरकारी छुट्टी में फेरबदल किया गया है।

 

सरकारी बैंक में भी 13-14 मार्च को छुट्टी घोषित की गई है, हालांकि होली 15 मार्च को है। सरकारी आदेश के अनुसार सचिवालय में 13-14 मार्च को होली की छुट्टी है।यह महज संयोग है कि शनिवार और रविवार होने की वजह से इसका लाभ कर्मचारियों को होली की छुट्टी के साथ मिलेगा।

 

इधर, बैंक कर्मचारियों ने यूनियन के माध्यम से सरकार को होली की छुट्टी बिहार की तरह 14-15 मार्च को करने की मांग की है। होली के कारण विधानसभा में छुट्टी होने की वजह से सदन की कार्यवाही 12 मार्च से 17 मार्च तक स्थगित रहेगी।

 

पिछले दिनों कमेटी की बैठक में सब समिति से निर्णय लेते हुए 17 मार्च को होने वाली सदन की कार्यवाही 22 मार्च को करने का निर्णय लिया था। 22 मार्च को शनिवार होने की वजह से पूर्व में छुट्टी निर्धारित की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *