Jharkhand News: गैंगस्टर Aman Sahu का Encounter क्यों करना पड़ा? SP ने बताया पूरा सच

Jharkhand News:  गैंगस्टर अमन साहू की हत्या क्यों हुई? पलामू के एसपी रिष्मा रमेशन ने इससे संबंधित हर बात की जानकारी दी। रायपुर से गैंगस्टर अमन साहू को एटीएस की टीम रांची ले जा रही थी, उन्होंने कहा।

उस समय, अंधारी ढोडा के पास अमन साहू गिरोह के सदस्यों ने उसे छुड़ाने के लिए सुतली बम से वाहन पर हमला किया। इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह ने गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में मार डाला था।

Jharkhand News: अमन साहू ने राइफल छीनकर शुरू कर दी फायरिंग

जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान अमन साहू ने एटीएस जवान से इंसास राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया। उसकों सरेंडर करने के लिए कहने पर अमन साहू ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एटीएस के हवलदार राकेश कुमार के जांघ में गोली लग गई। जिसमें वह घायल हो गए।

Jharkhand News: जवाबी फायरिंग में अमन साहू मारा गया

उसके बाद जवाबी फायरिंग में अमन साहू मारा गया। घटनास्थल से पुलिस ने दो जिंदा सुतली बम बरामद किया। घटना के बाद उसके सहयोगी भाग निकले। घायल हवलदार को मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। गढ़वा से एफएसल की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है।उसके बाद एफएसल की टीम घटनास्थल पर जांच करेगी। उसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।

Jharkhand News: बीते 3 महीने से रायपुर के जेल में बंद था अमन साहू

बताते चले कि गैंगस्टर अमन साहू पिछले तीन महीने से रायपुर के जेल में बंद था। रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी पर हुए हमले और हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर मामले में पूछताछ करने अमन साहू को रांची लाया जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ।

Jharkhand News: अमन साहू पिछली बार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भी खरीदा था

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में अमन साहू की ओर से बड़कागांव से चुनाव मैदान में उतरने के लिए नामांकन पत्र खरीदा गया था और हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर सजा पर रोक लगाने की मांग की गई थी। बता दें कि आर्म्स एक्ट के केस में रामगढ़ की निचली कोर्ट ने अमन साहू को मई 2018 में छह साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में रामगढ़ के पतरातू थाना में प्राथमिकी की गई थी।

अमन साहू: मोबाइल बेचने से कुख्यात गैंगस्टर बनने तक की पूरी कहानी, कभी हार्डकोर नक्सली भी रहा, पढ़िये अमन का क्राइम चैप्टर..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *