ACB in ACTION: होली के पहले ACB की बड़ी कारवाई, ASI को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, अब होली कटेगी जेल में…

ACB in ACTION: Big action by ACB before Holi, ASI caught red handed taking bribe, now Holi will be spent in jail...

Bokaro:  राज्य में अपराध और भ्रष्ट्राचार थमने का नाम नहीं ले रही है। मर्डर, अपराध के बीच एसीबी की लगातार छापेमारी भी जारी है। आज ACB ने बड़ी कारवाई करते हुए ASI की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है।

मामला बोकारो से सामने आ रही है. जहां, गांधीनगर थाना (बेरमो) के एएसआई को एसीबी की टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारी का नाम अजय प्रसाद है.  धनबाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के बाद उसे धनबाद ले गई है और उससे पूछताछ कर रही है.

केस से नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत

मामला 9 मार्च का है, जब गांधीनगर थाना क्षेत्र के चार नंबर पेट्रोल पंप के पास कुछ लोगों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। एएसआई अजय प्रसाद ने शिकायतकर्ता को फोन कर थाना बुलाया और उसे मारपीट के केस में अभियुक्त बताया।

एएसआई ने शिकायतकर्ता को छात्र बताते हुए केस से नाम हटाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की। रिश्वत नहीं देने पर चरित्र पर दाग लगाने की धमकी भी दी थी।

शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी से की। थी। एसीबी ने आवेदक के आरोप की सत्यता जांची। सही पाए जाने पर एसीबी टीम आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर शाम में धनबाद एसीबी कार्यालय ले आई। एसीबी डीएसपी जीतेंद्र कुमार के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *