इस राज्य की सरकार जल्द देगी ‘Lado Lakshmi Yojana’ के तहत ₹2100, इन महिलाओं को मिलेगा फायदा

Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार जल्द ही महिलाओं को खुशखबरी दे सकती है। राज्य ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के आधिकारिक रोलआउट का इंतजार कर रहा था और अब इस योजना से जुड़ी सरकार ने बड़ी अपडेट दी है। इस योजना के तहत महिलाओं को ₹2,100 हर महीने दिए जाएंगे। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज मंगलवार को विधानसभा में दी है।

Lado Lakshmi Yojana: जल्द खाते में आएंगे लाडो लक्ष्मी योजना के पैसे 

अक्टूबर 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले, भाजपा ने महिलाओं को फिर से चुने जाने पर मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का वादा किया था। विधानसभा में हाल ही में हुए सत्र के दौरान, इस योजना की समयसीमा के बारे में सवाल उठाए गए थे। हरियाणा के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कांग्रेस विधायक पूजा के सवालों के जवाब में कहा कि सरकार इस योजना पर सावधानीपूर्वक विचार कर रही है और जल्द ही कोई निर्णय लेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सरकार की अपने वादों के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए आश्वासन दिया कि वे गारंटी के रूप में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं को हर महीने इस योजना के तहत 2,100 रुपये दिए जाएंगे।

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा सरकार की ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं आत्मनिर्भर को बनाना है। इस योजना से सरकार के द्वारा ₹2100 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लाडो लक्ष्मी योजना का फोकस गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना का फायदा सिर्फ हरियाणा की महिलाओं को ही मिलेगा।

Lado Lakshmi Yojana:किन्हें मिल सकता है इस योजना का फायदा? 

बीजेपी के घोषणा पत्र के अनुसार, इस योजना से 18 से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को फायदा मिलेगा क्योंकि इसके बाद महिलाओं को पेंशन स्कीम से आर्थिक सहायता मिलती है। इसके अलावा यह योजना उन गरीब महिलाओं के लिए है, जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपए तक है।

Lado Lakshmi Yojana:लाडो लक्ष्मी योजना के लिए डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत 

इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिला के पास पीपीपी (परिवार पहचान पत्र), जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स, आय प्रमाण पत्र आदि कई डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। सरकार लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने की तैयारी तेज कर चुकी है। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने इससे वित्तीय मदद मिल सकेगी। इसके लिए फिलहाल अभी योजना की वेबसाइट पर जानकारी नहीं दी गई है।

होली पर डबल खुशी: हेमंत सरकार के इस आदेश से राज्यकर्मियों की खुशियां हो गयी डबल, अब बेफिक्र होकर मनाईये होली …

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *