झारखंड में विधि-व्यवस्था की समीक्षा के लिए CM हेमंत सोरेन की उच्चस्तरीय बैठक 12 मार्च को….ये अधिकारी होंगे शामिल
CM Hemant Soren's high level meeting to review law and order in Jharkhand on March 12...these officers will be involved

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 मार्च को प्रदेश में विधि-व्यवस्ता की स्थिति को लेकर प्रोजेक्ट भवन में हाईलेवल बैठक करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी शामिल होंगे.
आज कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद यह जानकारी सामने आई है. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री, 12 मार्च को होने वाली बैठक में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को अपने यहां क्राइम कंट्रोल का निर्देश देंगे.
कार्यशैली को लेकर भी अहम निर्देश दे सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले कार्यकाल की तरह इस कार्यकाल में भी राज्य की हेमंत सोरेन सरकार विधि-व्यवस्था के मसले पर घिरी हुई है.
विधि-व्यवस्था के मसले पर चौतरफा घिरी सरकार
झारखंड में पिछले कुछ दिनों में अपराध की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया है. बीते शुक्रवार को रांची के बरियातू रोड में अज्ञात हमलावरों ने कोल ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का जिम्मा अमन साहू गैंग के खास गुर्गे मयंक सिंह और राहुल ने ली थी. अगले ही दिन हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोमवार को देर रात कांके में फायरिंग की घटना हुई और फिर बरियातू में मंगलवार को एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. इससे पहले खूंटी में 18 नाबालिग लड़कों ने 3 नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. बोकारो में एक व्यक्ति ने अपनी मां और मौसी की ईंट से मारकर हत्या कर दी. अपराध की इन वारदातों को लेकर हेमंत सोरेन सरकार चौतरफा आलोचना का सामना कर रही है. विधानसभा में विपक्ष ने इस मुद्दे पर बहस की मांग की.
बाबूलाल मरांडी ने सदन में विशेष चर्चा की मांग की
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और वरीय भाजपा विधायक सीपी सिंह सहित विपक्ष के अन्य नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर क्राइम कंट्रोल के मसले पर फेल होने का आरोप लगाया. सोमवार को डीजीपी ने विधानसभा परिसर में बयान दिया था कि जेल में बंद गैंगस्टर प्रदेश में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस बयान की निंदा करते हुए सीपी सिंह ने डीजीपी को बेशर्म तक कह दिया था. सीपी सिंह के इस बयान की सत्तापक्ष के विधायकों और मंत्रियों ने खूब आलोचना की.
आज रांची पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू को मार गिराया
आज तड़के, रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू के चैनपुर प्रखंड के पास रांची पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर कर दिया. पुलिस का दावा है कि अमन साहू की गैंग ने उनके काफिले पर हमला किया और अपने सरगना को छुड़ाकर ले जाने की कोशिश की. इस दौरान अमन साहू ने एटीएस जवान का राइफल छीनकर भागने की कोशिश की. रोकने पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.