झारखंड : अमन साहू के बाद गैंग की नई कमान…दो नए चेहरे आए सामने…सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान!

New command of the gang after Aman Sahu...two new faces came forward...made a big announcement on social media!

अमन साहू के बाद अब मयंक सिंह और राहुल सिंह गैंग की कमान संभालेंगे. अमन साहू गैंग की ओर से ये ऐलान किया गया है.

पलामू के चैनपुर में अमन साहू के एनकाउंटर के अगले ही दिन गैंग ने उसके उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि इन्हीं मयंक सिंह और राहुल सिंह ने रांची के बरियातू में व्यावसायी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी.

अमन सिंह जब जेल में था तब मयंक और राहुल ही उसके लिए रंगदारी, धमकी, फायरिंग और अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *