PHOTO: “कपड़ा मत फाड़ना भाई, स्कूल जा रहा हूं”…धुरखेल के दिन खुला रहा स्कूल, शिक्षकों की खूब हुई फजीहत…

PHOTO: "Don't tear my clothes brother, I am going to school"... School remained open on the day of Dhurkhel, teachers were embarrassed...

Teacher Holi : इस बार भी होली में शिक्षकों का हाल बेहाल है। कोई कीचड़ में लोटवालोट हो गया तो किसी के चेहरे में रंग लपेट दिया गया। किसी का कपड़ा फाड डाला तो किसी पर गोबर उड़ेल डाला। दरअसल जहां शुक्रवार को होली मननी है, वहां गुरुवार को धुरखेल खेला गया। इस दौरान स्कूल खुले थे।

 

लिहाजा धुरखेल के दौरान स्कूल जाने वाले शिक्षकों को खूब परेशानी हुई। कहीं धुरखेल हो रहा है तो कहीं पानी से लोगों को नहला दिया जा रहा है। दरअसल बिहार के सरकारी दफ्तरों के साथ स्कूलों में भी 14 मार्च यानी कल ही होली की छुट्टी है।

 

ऐसे में दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और स्कूल जाने कई शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों को कभी कीचड़ की होली का सामना करना पड़ा, तो कभी धूल भरी होली की। ऐसे में इन शिक्षकों का दर्द भी उभर आया है।

 

इधर ट्वीटर भी तरह तरह की तस्वीरें शेयर की गयी। सभी सरकारी कर्मचारी और ऑफिसर होली मना रहे हैं। वहीं बिहार शिक्षक के मातम और खुशी छीन जाने का गम है। महिलाएं अपनी फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाल रही हैं लेकिन कितना परेशानी हुआ है आज स्कूल जाने में ये केवल उनको ही पता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *