नर्सिंग में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिये कब तक कर सकते हैं आवेदन, कब होगी परीक्षा…
Online application for admission in nursing has started, know till when you can apply, when will the exam be held...

Bsc Nursing Online Application : नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से हर साल नर्सिंग के अलग-अलग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन मांगे जाते हैं।
इस परीक्षा में सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, देश भर के अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। बिहार-झारखंड, यूपी सहित कई राज्यों के अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कालेजों में दाखिला ले सकते हैं। व्यापम की तरफ से इसे लेकर समय सारिणी जारी कर दी गयी है।
आनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से शुरू हो जुकी है, जबकि इसकी अंतिम तारीख 25 अप्रैल होगी। शाम 5 बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी तारीख-
वहीं त्रुटि सुधार के लिए 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक मौका मिलेगा।
बीएससी नर्सिंग के लिए परीक्षा की संभावित तारीख 29 मई 2025 रखी गयी है।
एमएससी नर्सिंग के लिए परीक्षा की संभावित तारीख 5 जून 2025 रखी गयी है।
पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा की संभावित तारीख 5 जून को रखी गयी है।
विस्तृत जानकारी के लिए vypamcg.cgstate.gog.in पर संपर्क कर सकते हैं।