9 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द…चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन…. 198 क्षेत्रीय दल डीलिस्ट में डाले गये…देखिये लिस्ट

पटना। बिहार के 9 राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त कर दी गयी है। मंगलवार को 253 रजिस्टर्ड अनऑथराइज्ड राजनीतिक दलों को निष्क्रिय घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही 86 रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का निबंधन रद्द कर दिया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने पर आयोग ने यह कार्रवाई की है। वहीं बिहार के 9 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द हुई है। आयोग ने 198 क्षेत्रीय दलों पर कार्रवाई करते हुए उनको डीलिस्ट में डाल दिया है।

हालांकि लिस्ट में ऐसे दल ही शामिल हैं जिनका कोई खास अस्तित्व नहीं है. एक दिन पहले आयकर विभाग ने आरयूपीपी और उनसे जुड़ी संस्थाओं, ऑपरेटरों और अन्य के खिलाफ कई राज्यों में छापेमारी की थी. इन सभी राजनीतिक दलों पर संदिग्ध फंडिंग जुटाने के बाद कर चोरी करने का आरोप है.भारत निर्वाचन आयोग ने 253 राजनीतिक दलों को निष्क्रिय इसलिए घोषित किया है क्योंकि उन्हें दिए गए नोटिस का जवाब उन्होंने नहीं दिया और ना ही किसी राज्य की आम सभा या सांसद चुनाव 2014 और 2019 के लिए एक भी चुनाव लड़ा है.

बिहार के जिन राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द हुई है उनके नाम निम्न हैं

  1. AIMS पार्टी, स्थापना 24 जून 2011
  2. अखंड झारखंड पीपुल्स फ्रंट, स्थापना 17 नवंबर 2004
  3. अखिल भारतीय अत्यंत पिछड़ा संघर्ष मोर्चा, 30 अप्रैल 2010
  4. अखिल भारतीय देशभक्त मोर्चा, 10 दिसंबर 1991
  5. अति पिछड़ा पार्टी, 18 फरवरी 2009
  6. भारत मंगलम परिषद, 20 नवंबर 2001
  7. भारतीय उत्तम सेना, 31 जनवरी 2013
  8. भारतीय राजनीतिक विकल्प पार्टी, 6 अगस्त 2013
  9. दलित समाज पार्टी, 16 जून 1998
SEX Racket in Ranchi : होटल कारोबारी की मिली भगत से चल रहे देह व्यापार का सबसे बड़ा खुलासा, जानिए कितने में और कैसे उपलब्ध होती थी लड़कियां

Related Articles

close