शिक्षक ने घूसखोर बड़ा बाबू को रंगे हाथों पकड़वाया, 5.50 लाख सैलरी के एवज में ले रहा था पैसे, मास्टर साहब ने कर दिया ….

The teacher caught the corrupt senior clerk red handed, he was taking money in lieu of 5.50 lakh salary, Master sahab did that....

शिक्षक ने घूसखोर को पकड़वाया

 

Teacher News : मास्टर साहब ने घूस मांग रहे बड़ा बाबू को जेल पहुंचवा दिया। डीईओ कार्यालय का बड़ा बाबू बकाया सैलरी भुगतान करने के लिए रिश्वत मांग रहा था। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पटना में डीईओ ऑफिस से क्लर्क पुंजय कुमार को रंगे हाथों घूस लेते पकड़ा गया है।

 

निगरानी की टीम ने मंगलवार को उसे उस वक्त पकड़ा, जब वो एक शिक्षक से रिश्वत ले रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक पुंजय कुमार ने कुरकुरी में पदस्थापित शिक्षक रवि कुमार से उसकी बकाया सैलरी देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

 

इसकी सूचना रवि ने निगरानी को दी थी। केस रजिस्टर हुआ और निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथों 15000 रुपए के साथ दबोच लिया। मिली जानकारी के मुताबिक दरअसल, टीचर रवि कुमार बीते 8 माह से सस्पेंड है। उसने पुंजय कुमार से अपना बकाया पेमेंट रिलीज कराने के लिए बातचीत की थी।

 

दोनों में तय हुआ कि 15 प्रतिशत कमीशन यानी 82 हजार पर ये काम किया जाएगा। बहुत रिक्वेस्ट के बाद 15,000 रुपए में बातचीत फाइनल हुई। रवि का लगभग 5,50, 000 रुपए बकाया भुगतान होना था। निगरानी की टीम ने गुजय को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे मंगलवार दोपहर गुजय कुमार रवि से 15 हजार रुपये घूस ले रहा था, वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया।

Related Articles