इंडियन ओवरसीज बैंक में फर्जी ज्वेल लोन घोटाला…अंकिता गिरफ्तार…करोड़ों का खेल उजागर
Jharkhand, JSSC-CGL, paper leak case, Babulal Marandi, big statement, said, attempt to cover up failed, CBI investigation should be done...

रायपुर: भारतीय ओवरसीज बैंक (IOB) की राजिम शाखा में करोड़ों रुपये के फर्जी ज्वेल लोन घोटाले का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने इस घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही को गिरफ्तार किया है। यह मामला वर्ष 2022 में सामने आया था, जब बैंक के बंद खातों का दुरुपयोग कर एक करोड़ 65 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया था।
ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अकिंता पाणिग्रही को बरगढ़, ओडिशा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है, जहां 15 अप्रैल तक उनसे पूछताछ की जाएगी। आरोप है कि पाणिग्रही ने बैंक के बंद खातों का इस्तेमाल करते हुए फर्जी ज्वेल लोन स्वीकृत किए और लोन की राशि का निजी उपयोग किया।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं, जिनका लोन के फर्जी आवंटन में हाथ हो सकता है। ईओडब्ल्यू द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।