झारखंड : भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड में शामिल दूसरा शूटर धराया, इस वजह से हुई थी हत्या

Jharkhand: Second shooter involved in BJP leader Anil Tiger murder case arrested, this was the reason behind the murder

भाजपा नेता टाइगर अनिल महतो हत्याकांड में शामिल शूटर सहित कुल 4 अपराधियों को रांची पुलिस ने पकड़ लिया है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने जो एसआईटी बनाई थी, उसी ने इन 4 अपराधियों को पकड़ा है.

गौरतलब है कि 26 मार्च को दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे रांची के कांके चौक स्थित एक दुकान पर भाजपा नेता टाइगर अनिल महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी थी. फायरिंग के बाद बाइक से भाग रहे शूटर रोहित शर्मा को रांची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पकड़ लिया था.

अब उसका साथी शूटर अमन सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में है.

सुभाष जायसवाल हत्याकांड में संलिप्तता का शक
रोहित वर्मा ने तब पुलिस को यह बताया था कि हजारीबाग में सुभाष जायसवाल नाम के शख्स की हत्या में संलिप्तता के शक में टाइगर अनिल महतो की हत्या कर दी थी.

पुलिस ने कहा था कि रोहित वर्मा ने यही इकबालिया बयान दिया है.

हालांकि, पुलिस की इस थ्योरी पर तब भी सवाल उठे थे. भारतीय जनता पार्टी ने अनिल टाइगर हत्याकांड के विरोध में सदन के भीतर भी सवाल उठाया था. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर खूब सवाल उठे थे. 27 मार्च को पूरा झारखंड बंद का आह्वान किया गया था.

Related Articles