दो दारोगा सस्पेंड: लेडी डांसर संग ठुमका लगाना दारोगा जी को पड़ गया महंगा, थाना लौटते ही पहुंच गया सस्पेंशन आर्डर, मचा हंगामा

Two sub-inspectors suspended: Dancing with a lady dancer proved costly for the sub-inspector, suspension order reached him as soon as he returned to the police station, uproar ensued

Daroga Suspend : डांसर संग ठुमका लगाना दारोगाजी को महंगा पड़ गया। दो दारोगा को अधिकारी के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल डांसर के साथ ठुमके लगाते दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस विभाग की तरफ से एक्शन लिया गया है। मामला बिहार के गया का है, जहां एक ही थाना में पदस्थ दो दारोगा की डांस के चक्कर में छुट्टी हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के इमामगंज थाने का है। सस्पेंड होने वाले दोनों दरोगा रासबिहारी और सुनील पांडे है. दोनों ही एसआई के पद पर तैनात है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच करवाकर दोनों को सस्पेंड कर दिया।

दोनों दारोगाओं ने न केवल डांसरों के साथ ठुमके लगाए बल्कि कार्यक्रम में पूरी मस्ती के मूड दिखे. डांसरों को खुलकर परफॉर्म करने का माहौल बनाया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कार्यक्रम सांस्कृतिक था लेकिन उसमें महिला डांसरों को बुलाया गया।

बताया जा रहा है कि ईमामगंज के गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दोनों दरोगा इसमें सादा वर्दी में शामिल हुए थे। जहां दोनों ने डांसरों के साथ ठुमके लगाए थे। रातभर दोनों कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया। फिर यह वीडियो दो दिन बाद वायरल कर दिया गया।

Related Articles