Laddu Gopal Bhog: गर्मियों में लड्डू गोपाल को लगाएं इन 5 खास चीजों का भोग…घर में आएगी सुख-समृद्धि

Laddu Gopal Bhog: Offer these 5 special things to Laddu Gopal in summer... happiness and prosperity will come to the house

Laddu Gopal Bhog:  लड्डू गोपाल की सेवा हर घर में की जाती है। भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के बाल रूप को हम लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) कहते हैं। कई घरों में मथुरा वृंदावन (Vrindavan) से लड्डू गोपाल लाकर छोटे बच्चों की तरह उनकी सेवा की जाती है और लोग उनके देखभाल करते हैं। सर्दियों में लड्डू गोपाल के लिए भक्त गर्म कपड़े और सर्दियों में कूलर पंखे की व्यवस्था करते हैं। अलग-अलग मौसम में अलग-अलग तरह का भोग अर्पित किया जाता है।

गर्मियों की शुरुआत हो गई है और इस मौसम में लड्डू गोपाल को ऐसे भोग ( Laddu Gopal Bhog in summer )  लगाने चाहिए जो उन्हें शीतलता दे सके। तो आईए जानते हैं गर्मियों में किन चीजों का लगाना चाहिए भोग।

मीठी दही (Laddu Gopal Bhog)

विद्वानों की माने तो गर्मियों में आप लड्डू गोपाल को मीठी दही का भोग लगा सकते हैं।मीठी दही पेट के लिए फायदेमंद मानी जाती है और यह गर्मी में शरीर को ठंडक प्रदान करती है। लड्डू गोपाल का इसका भोग लगाएंगे तो लड्डू गोपाल प्रसन्न होंगे।

लस्सी

गर्मियों के मौसम में आप लड्डू गोपाल को लस्सी का भोग लगा सकते हैं। लस्सी पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद होता है और इससे पेट को शीतलता मिलती है। गर्मी के मौसम में लड्डू गोपाल को लस्सी का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है।

नारियल पानी

ज्योतिष शास्त्रों के माने तो नारियल पानी बेहद ठंडी होती है। गर्मियों में से पीने से गला और पेट ठंडा रहता है ऐसे में आप गर्मियों में लड्डू गोपाल को नारियल पानी का भोग लगा सकते हैं।

बेलपत्र और शरबत

गर्मियों के मौसम में बेलपत्र और शरबत का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है। इसका भोग लगाने से लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं और भक्तों के ऊपर अपार कृपा बरसाते हैं।

ठंडा दूध

दूध लड्डू गोपाल को बेहद पसंद है ऐसे में आप गर्मियों में लड्डू गोपाल को ठंडा दूध अर्पित कर सकते हैं। ठंडी दूध में हल्की चीनी डालना नहीं भूले क्योंकि ऐसा करने से परिवार के ऊपर लड्डू गोपाल का आशीर्वाद बरसता है और लड्डू गोपाल खुश होते हैं। लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए सर्दियों में भोग का विशेष ध्यान रखें।ऐसा करने से परिवार में बरकत होती है।

Related Articles