VIDEO- दारोगा की बारात में नोटों की बारिश: “मैं बारिश कर दूं पैसों की, जो तू हो जाये मेरी…” गानों के बीच लाखों रुपये उड़े आसमान में, लूटने के लिए…
VIDEO- Rain of notes in the police inspector's wedding procession: "I will rain money, if you become mine..." Lakhs of rupees flew in the sky amidst the songs, to be looted...

Daroga ki Shadi me Noto ki Barish : बारिश तो अब आपने पानी की ही सुनी होगी! लेकिन, दारोगा की शादी में तो नोटों की बारिश हो गयी। वो भी थोड़ी बहुत नहीं, हजारों रूपये की बारिश। अब नोटों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया में वायलर हो रहा है। मामला यूपी के हमीरपुर का है जहां मौदहा कस्बे में एक बारात चर्चा का विषय बन गई।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 👇
यहां खुलेआम नोटों की बारिश की गई। दरअसल यह बारात यूपी पुलिस में तैनात दारोगा इमरान पहलवान की थी, जो इटावा जिले के किसी थाने में नियुक्त हैं। बारात जैसे ही कस्बे के हुसैनगंज मोहल्ले से निकलकर रॉयल गार्डन की ओर बढ़ी, लोगों की नजरें सड़क पर उड़ते नोटों पर टिक गईं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा के भाइयों ने डीजे लोडर के ऊपर चढ़कर दस, बीस, पचास और सौ-पांच सौ के नोटों की गड्डियां लुटाईं। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक लाख रुपये से अधिक की नकदी हवा में उड़ा दी गई।
जैसे ही नोट उड़ने शुरू हुए, वहां मौजूद भीड़ में लूट मच गई। महिलाएं, बच्चे, बुज़ुर्ग, बैंड वाले और राह चलते आम नागरिक सभी जमीन पर पड़े नोट बटोरने में जुट गए।इस अफरातफरी का आलम ये था कि सड़क पर धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। कई लोग नोट लूटते समय एक-दूसरे से टकराकर गिरते-पड़ते भी नज़र आए। मौदहा कस्बे के लगभग एक किलोमीटर लंबे रास्ते पर ऐसा कोई कोना नहीं बचा जहां नोट न उड़ाए गए हों।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इमरान पहलवान के पिता भी यूपी पुलिस में दारोगा थे और परिवार में सामाजिक प्रतिष्ठा काफी मजबूत है। हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर जहां कुछ लोग इसे ‘शाही अंदाज़’ बता रहे हैं, वहीं कई लोगों ने इसे फिजूलखर्ची और दिखावे की पराकाष्ठा बताया।