सास-दामाद की लव स्टोरी में आ गया नया ट्विस्ट, समधी ने समधन पर लगाया प्यार के जाल में फंसाने का आरोप, कहा, जादू करने दो ताबीज लेकर आयी थी…

A new twist has come in the love story of mother-in-law and son-in-law, the father-in-law accused the mother-in-law of trapping him in the web of love, said, let me do magic, she had brought an amulet...

Saas-Damad Love Story : सास दामाद की लव स्टोरी में हर दिन नये एंगल आ रहे हैं। आपको बता दें कि अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर में शादी से पहले दामाद सास को भगा कर ले गया, अब इस मामले में जादू टोना एंगल आ गया है। सास के प्यार में डूबे दामाद ने अपने ससुर को जहां बीबी (अपनी सास) को भूल जाने को कहा, तो वहीं अब दामाद के पिता का भी बयान सामने आया है।

 

दामाद राहुल के पिता ने सास पर जादू टोना से उनके बेटे को वश में करने का आरोप लगया है। राहुल के पिता ने कहा कि सास ने ही उसे बरगलाया और प्यार का झांसा देकर फंसाया। प्यार में फंसाने के लिए सास ने जादू टोने का भी सहारा लिया। दामाद के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पांच दिन के लिए सास उनके घर आयी थी।

 

सास दो ताबीज लेकर आयी थी, जिसे उन्होंने एक को गले में पहनाया और दूसरे को कमर में बांध दिया। ताबीज बांधने के बाद ही राहुल अपनी सास के चक्कर में पड़ गया। युवक के परिजनों का कहना है कि ताबीज से ही उसकी सास ने राहुल को वश में कर लिया। दरअसल मडराक पुलिस ने युवक के रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी बहनोई, उसके पिता आदि परिजनों को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया।

 

उनमें से बहनोई पुलिस के निशाने पर है। इसके पीछे की वजह दोनों की जानकारी शुरुआत में उत्तराखंड में मिलना है। इधर युवक के पिता ने राहुल को संपत्ति से बेदखल की बात कही है। पिता ने यहां तक कहा कि बेटे ने जो किया है उससे हमारी क्षेत्र व समाज में इज्जत को बट्टा लगा है। इसलिए अब निर्णय लिया है कि बेटे को घर में नहीं रखेंगे. संपत्ति से भी बेदखल करेंगे। घर से बेटा भी कुछ जेवर व नकदी लेकर गया है। पुलिस से अनुरोध है कि वह वापस करा दे।

Related Articles