हेमंत का विदेश दौरा: मुख्यमंत्री के साथ ये 11 अफसर भी जायेंगे विदेश, जानिये विदेश में क्या है झारखंड सरकार का प्लान?
Hemant's foreign tour: These 11 officers will also go abroad with the Chief Minister, know what is the plan of Jharkhand government abroad?

Hement Soren Tour: मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे हैं। कल यानि 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेश दौरे के लिए रवाना होंगे। विदेश दौरे के लिए केंद्र से मंजूरी मिल गयी है। स्वीडन और स्पेन दौरे का मुख्य उद्देश्य उद्योगपतियों से मुलाकात और उनसे झारखंड में निवेश का आग्रह है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री इस दौरान अलग-अलग स्तर पर निवेशकों से चर्चा करेंगे और झारखंड की इंडस्ट्रियल पॉलिसी के बारे में उन्हें जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री के साथ 11 अफसरों का दल जायेगा विदेश
9 दिनी विदेश दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का स्वीडन और स्पेन दौरा होगा। मुख्यमंत्री के साथ अफसरों की टीम भी जायेगी। जानकारी के मुताबिक उस टीम में मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, टीएफएसजेटी के अध्यक्ष एके रस्तोगी, उद्योग विभाग के सचिव अरवा राजकमल, जेएसएमडीसी के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार सिन्हा, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, जेआईआईडीसीओ वरूण रंजन, संयुक्त निदेशक प्रणव कुमार पाल, मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह शामिल हैं।
क्या है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री आज ही देर शाम तक दिल्ली पहुंच जायेगा, जहां से कल सुबह उनका विदेश दौरा शुरू जायेगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से स्पेन के लिए मुख्यमंत्री और अफसरों की टीम उड़ान भरेगी। विदेश दौरे के दौरान राज्य में अक्षय उर्जा के क्षेत्र सहित खनन, हरित औद्योगिक इकाइयों, इलेक्ट्रिक वाहनों व उन्नत खाद्य प्रसंस्करण आदि के क्षेत्र के निवेशकों व स्थानीय उद्यमियों संग बैठक करेंगे। 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री वापस लौट आयेंगे।