छात्र-शिक्षक खुश : शिक्षा विभाग ने पलटा समर क्लास का फैसला…जारी हुआ नया आदेश
Students and teachers are happy: Education department reversed the decision of summer classes...new order issued

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने समर क्लास लगाने के आदेश को वापस ले लिया है। समर कैंप को लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध किया था। विरोध को देखते हुये डीपीआई ने समर कैंप लगाने वाले आदेश को रद्द कर दिया है।
आदेश में डीपीआई ने कहा है कि, 21 अप्रैल 2025 से समर क्लास लगाने से शिक्षकों और छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ सकता था। इसलिए समर कैंप को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
