अब तक “6”: छठे आतंकी का घर भी मिट्टी में मिलाया, सेना ने IED ब्लास्ट से घर को उड़ाया, अब तक इ छह आतंकियों का घर जमींदोज

Till now "6": The house of the sixth terrorist has also been razed to the ground, the army blew up the house with an IED blast, till now the houses of these six terrorists have been razed to the ground

Pahalgam Attack Update : जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना का “ऑपरेशन बदला” जारी है। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा वालों ने लश्कर ए तैयबा के आतंकी फारूक अहमद के घर को ब्लास्ट से उड़ा दिया है। फारूक फिलहाल पाकिस्तान में छुपा है।

जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान से ही फारुक भारत के खिलाफ साजिश रचता है और वहीं से आतंकी गतिविधियों को वो अंजाम भी दिया करता है। पहलगाम हमले के बाद यह छठी बड़ी कार्रवाई है। फारुक के अलावा जिन आतंकवादियों के घर को जमींदोज किया गया है, उसमें अब तक छह आतंकी और उसके सहयोगी है।

अनंतनाग जिले के थोकरपुरा का आदिल अहमद थोकर, पुलवामा के मुर्रन का एहसान उल हक शेख, त्राल का आसिफ अहमद शेख, सोफिया के चोटीपूरा का शाहिद अहमद कुट्टे और कुलगाम के माटलहामा के जाहिद अहमद गनी का घर शामिल है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा था कि जिन भी आतंकियों का पहलगाम हमले में हाथ होगा या उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से जिनका भी समर्थन होगा, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। लिहाजा भारतीय सेना का “ऑपरेशन बदला” उसी कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।

जहां लगातार आतंकियों के रहनुमाओं पर सेना का एक्शन चल रहा है। सुरक्षा बलों ने भी साफ कर दिया है कि आतंक और उसके समर्थकों के खिलाफ सख्त रूख जारी रहेगा। स्थानीय लोगों से शांति और सहयोग बनाने की भी अपील की गई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भी सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले में शामिलमाने जा रहे दो संदिग्धों के घर को ध्वस्त कर दिया था। आतंकी आदिल हुसैन का घर जहां ब्लास्ट से उड़ाया गया था, तो वहीं आतंकी आसिफ शेख के घर पर बुलडोजर चला था।

Related Articles