झारखंड : सरायकेला में युवती के धर्म परिवर्तन पर हेमंत सरकार पर भड़के बाबूलाल, कही ये बड़ी बात
Babulal got angry at Hemant government over conversion of a girl in Seraikela, said this big thing

पूर्व मुख्यमंत्री व सरायकेला भाजपा विधायक चंपाई सोरेन एक ओर धर्मांतरण के विरोध आंदोलन चलाने की तैयार में है. तो दूसरी ओर सरायकेला से ही जबरन एक धर्म परिर्वतन का मामला सामने आया है.
दरअसल, लड़की को पश्चिम बंगाल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराया गया. उसके बाद चार बच्चों के मुस्लिम पुरुष से उसकी निकाह कर दी गई.
रीता से बनी फिजा खातून
ये पूरा मामला सरायकेला जिले के नीमडीह प्रखंड के झीमड़ी गांव का है. जहां गांव के रहने वाली बेनूपदा महतो की 19 वर्षीय बेटी रीता महतो का धर्म परिवर्तन करा कर उसका नाम फिजा खातून रख दिया गया है.
पश्चिम बंगाल में हुआ निकाह
मिली जानकारी के अनुसार, 18 मार्च 2025 को पश्चिम बंगाल के आसनसोल कोर्ट में एक एफिडेवि बनाया गया. जिसमें कहा गया है कि रीता माहतो ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. और वह इस्लाम धर्म के अनुसार रह रही है.साथ ही पश्चिचम बंगाल स्थित मस्लिम मैरिज रजिस्ट्रार एंड काजी के दफ्तर में मैरिज रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट भी दे दिया गया. इसके तह झीमड़ी निवासी मो. तस्लीम आलम के साथ झीमड़ी निवासी फिजा खातून उर्फ रीता महतो ने निकाह कर लिया.
रीता माहतो कैसे पहुंची पश्चिम बंगाल?
बता दें झीमडी गांव की रहने वाली रीता माहतो को उसी गांव का मुस्लिम युवक मो. तस्लीम आलम गुरुवार रात को बंदूक की नौक पर धमका कर उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के मकान को आग के हवाले कर दिया था और तोड़फोड़ भी की थी.
इसके बाद पुलिस पर भी पथराव किया गया था. मामलें में पुलिस ने आजादनगर के युवक व युवती दोनों को पकड़ लिया और युवक को जेल भेज दिया था.
गांव में है तानवपूर्ण माहौल
जिसके बाद से लगातार ग्रामीण आक्रोश है. इधर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए सैकड़ो पुलिस बल की तैनाती की गई है.
बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा?
वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट कर हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा सरायकेला, झारखंड की एक बेटी का धर्म परिवर्तन कर बंगाल में विवाह कराने का मामला सामने आया है.आगे बाबूलाल मरांडी ने लिखा जानकारी के अनुसार युवक तस्लीम, तीन बच्चों का पिता है, जबकि युवती इंटरमीडिएट की छात्रा बताई जा रही है. 19 वर्षीय युवती की उम्र भी संदेहास्पद मानी जा रही है.
“सरायकेला पुलिस उचित कार्रवाई करें”
बाबूलाल ने सरायकेला पुलिस को टैग करते हुए मामले का संज्ञान लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई करने को कहा है. आगे लिखा हम उम्मीद करते हैं कि “समर स्पेशल हॉली डे और शॉपिंग फेस्टिवल” से वापस लौटने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस संवेदनशील मामले का संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई का आदेश बिना विलम्ब देंगे.