झारखंड : जामताड़ा में स्कॉर्पियो से चोर चुरा ले गए दुधारू गाय, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand: Thieves stole a milch cow from a Scorpio in Jamtara, police engaged in investigation

साइबर क्राइम के लिए झारखंड का जामताड़ा जिला यूं तो सुर्खियों में रहता ही है. लेकिन इस बार यहां एक अजीबो गरीब चोरी की घटना को आंजाम दिया गया. जो अब चर्चा का विषय है.
वहीं इस चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं. सुनसान सड़क पर अचानक एक स्कॉर्पियों आती है और सड़क किनारे बैठी गाय को दो लोग उठाकर चंद मिनटों में स्कॉर्पियों में लादकर ले जाते हैं.
वहीं गाय के मालिक रघुवर यादव बताते हैं कि रोज की तरह उनकी दुधारू गाय रात को घर के बाहर सड़क किनारे बैठी थी. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात चोर स्कॉर्पियों गाड़ी से आए और बेहद योजनाबद्ध तरीके से कुछ ही मिनटों में गाय को गाड़ी में लादकर फरार हो गए. उन्होंने कहा इस तरह की घटना पहले कभी गांव में नहीं हुई थी.
रघुवर यादव ने फतेहपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी साथ ही सीसीटीव फुजेट भी पुलिस को सौंप दी है. इधर पुलिस मामले शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी है.