BIG BREAKING: बेरमो विधायक के आवास पर आयकर छापेमारी में रुपए से भरा बैग मिला… गिनती जारी

रांची शुक्रवार से जारी आयकर विभाग की छापेमारी में आज कोयला कारोबारी अजय सिंह के घर रुपए से भरा एक बैग बरामद किया है। बरामद रुपए की गिनती एसबीआई की टीम कर रही है। आयकर विभाग की छापेमारी का आज दूसरा दिन है।

आपकी बता दे की झारखंड के सत्तारूढ़ दल के दो विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के यह आयकर विभाग ने शुक्रवार को दबिश दी। छापेमारी लगातार जारी है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

कल्पना सोरेन मंजूर नहीं: क्या झारखंड में भी होगा खेला ? सोरेन परिवार में ही उठे बगावत के सूर

Related Articles

close