झारखंड- दारोगा गिरफ्तार: 1 लाख रुपये केस मैनेज करने के नाम पर दारोगा ने की थी डिमांड, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
Big case of bribery: ACB caught Namkom police station's sub-inspector red-handed while taking a bribe of Rs 30,000

ACB Trap: घूस लेते दारोगा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। दारोगा का नाम चंद्रदीप प्रसाद है, जो केस मैनेज करने के नाम पर फरियादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। एसीबी रांची की टीम ने रिश्वत लेते दारोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक नामकुम थाने में पदस्थ दारोगा चंद्रदीप प्रसाद रिश्वत लेते रंगे हाथ पक़डेज गये हैं। वो एक केस की जांच कर रहे थे, उसे मैनेज करने के नाम पर दारोगा ने 30 हजार रुपये की डिमांड की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला ने दहेज उत्पीड़न का केस ससुराल पक्ष पर लगाया था। उसी केस में सेटलमेंट करने और धारा कम करने के नाम पर पैसे की डिमांड की गयी थी। जानकारी के मुताबिक 1 लाख रुपये रिश्वत मांगी गयी थी।
उसी केस में 30000 रुपये लेते हुए दारोगा को गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम दारोगा से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि दारोगा के घर की भी तलाशी हो सकती है। इस मामले में अभी और डिटेल का इंतजार है।