गिरिडीह में स्कॉर्पियो और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत

A fierce collision between Scorpio and bike in Giridih, 6 people died

गिरिडीह जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई . बताया जा रहा है हादसे में एक स्कॉर्पियो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई है.



प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डुमरी – गिरिडीह पथ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बाइक और स्कॉर्पियो की बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार स्कॉर्पियो पर सवार थे और दो बाइक पर सवार थे.  यह घटना मधुबन थाना इलाके के लट्टकट्टो में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो और बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी. इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने पहले बाइक को टक्कर मारा फिर गाड़ी पेड़ से जा टक्कराई.

घटना को लेकर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को दी गई जिसके बाद मधुबन थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस में सभी शवो को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम का के लिए भेज दिया है.

Related Articles