Ranchi से प्रयागराज जा रही यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग: रामगढ़ में बस हुई जलकर खाक

Massive fire broke out in a bus full of passengers going from Ranchi to Prayagraj: Bus burnt to ashes in Ramgarh

Fire in bus: झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार की देर रात बड़ी घटना घटी। रांची से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी एसी बस में आग लग गई। यह घटना रात करीब 1 बजे कुज्जू ओपी क्षेत्र के NH-33 (रांची-पटना हाईवे) पर हुई। बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।



हादसा रामगढ़ के कुजू डायवर्सन के पास रात करीब एक बजे की बताई जा रही है. इस हादसे में बस का ड्राइवर आंशिक रूप से घायल हो गया है. गनीमत रही कि बस में सवार यात्री को हताहत नहीं पहुंचा है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी.गनीमत रही कि किसी यात्री के जान माल की घटना सामने नहीं आई है।

कैसे हुई घटना

पृथ्वी नामक बस रांची से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर रात में रवाना हुई। जैसे ही वो हैसागढ़ा के पास पहुंची, इंजन में आग लग गई। ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया।

यात्रियों ने जब यह देखा तो फौरान बस से कूदकर भागे। तब तक गाड़ी में पूरी तरह से आग लग चुकी थी। आसपास लोगों को जब यह सूचना मिली तो भागते हुए मौके पर पहुंचे, पर आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि उसपर काबू पाना मुश्किल था।

 

Related Articles