अस्पताल में लगी भीषण आग, 7 बच्चों की चली गयी जान, 12 बच्चों का किया गया रेस्क्यू, चाइल्ड यूनिट में हुआ हादसा

Delhi Children Hospital Fire: गुजरात के बाद दिल्ली में भी भीषण हादसा हो गया। घटना में 7 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गयी, कई बच्चों की हालत नाजुक है। शनिवार देर रात ये हादसा हुआ, जहां चाइल्ड केयर यूनिट में आग लग गयी।

घटना में 7 नवजात की मौत हो गई है। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था, जिनमें से 7 ने दम तोड़ दिया. वहीं, 5 बच्चे अस्पताल में भर्ती है।

देर रात 11.32 पर पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत 9 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया. अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 6 की मौत हो गई. एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी थी। शिशुओं का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

शाहदरा जिले के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोर शराबे के बीच स्थानीय लोग मदद के लिए भागे। देखते ही देखते आग ने ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि भूतल समेत तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी।

इमारत के बाहर खड़ी एक वैन भी पूरी तरह से जल चुकी थी। मौके पर हाहाकार के बीच दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story