रहमदिल चोर !.... चोरी के बाद चोर को हुआ पछतावा....चोरी का सामान लौटाया, साथ में माफीनामा भी लिखा.. पढ़िये

बालाघाट । … अगर चोरी हो जाये ! तो हम मान बैठते हैं कि अब शायद ही हमें कभी सामान मिलेगा…। होता भी अमूमन ऐसा ही है, लेकिन अगर कोई चोर ही रहम दिल निकल जाये…..या फिर चोर को ही चोरी पर पछतावा हो !… सुनकर हैरत जरूर हो रही होगी, लेकिन ये हकीकत है। मध्यप्रदेश के बालाघाट में चोरी की एक ऐसी ही वारदात इन दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल बालाघाट के लामता में जैन मंदिर में लाखों रुपए की कीमत के चांदी के छत्र और अन्य चीजें चोरी हो गईं थी। चोरी के बाद चोर को अपने इस कृत्य पर इतना पछतावा हुआ कि उसने ना सिर्फ चोरी का सारा सामान मंदिर के पास छोड़ दिया, बल्कि खत लिखकर माफी भी मांगी।

चिट्ठी में जो माफीनामा लिखा है, उसके मुताबिक “इस चोरी के बाद मुझे बहुत नुकसान हुआ है, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं” .. जानकारी के अनुसार, थाना लामटा के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार रात अज्ञात चोर ने जैन मंदिर से चांदी के 9 छत्र व अन्य चीजें चोरी कर ली गयी थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

इधर, पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना के बाद पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी। कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। दवाब बढ़ता देख मंदिर से चोरी गया सामान एक स्थान से बरामद हो गया। यह सामान पंचायत भवन के पास गड्ढे में रखा मिला है।

जानकारी के मुताबिक जैन परिवार के लोग जब पानी भरने के लिए नल के पास पहुंचे तो गड्ढे के करीब पहुंचे, तो वहां एक थैला नजर आया, थैला में कुछ चांदी की चीजें नजर आईं, इसके बाद जानकारी जैन समाज और पुलिस को दी गई। दिगंबर जैन पंचायत की तरफ से बताया गया है नल के पास मिला सारा सामान जैन मंदिर का है, जो कुछ समय पहले चोरी हो गया था। इसके बाद जैन समाज ने बैंड बाजे के साथ भगवान के मंदिर में सारी चीजें पहुंचाकर स्थापित कीं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story