व्हाट्सएप का नया अवतार : मिलेगा ये इंस्टाग्राम वाला फीचर…स्टेटस लगाने का मजा होगा दोगुना

WhatsApp's new avatar: You will get this Instagram-like feature...the fun of posting status will be doubled

WhatsApp Tips: आप भी व्हाट्सप्प यूज जरूर करते होंगे और उस पर एचडी स्टेटस अगर लगाना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे। हर कोई फोटो-वीडियो शेयर करने और स्टेटस लगाने के लिए व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करता है और उन पर ​एचडी स्टेटस भी लगाता है। पर आप सब यूजर के लिए अच्छी खबर है।

बता दें कि व्हाट्सप्प पर फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए तो HD क्वालिटी का ऑप्शन आ गया है, जबकि स्टेटस के लिए फिलहाल कोई ऑप्शन नहीं है। और ये बाकी से बेहतर ऑप्शन है जो आसानी से इस काम को कर देती है।

ऐसे करे सेटिंग्स (WhatsApp Tips)

यदि आप HD में स्टेटस लगाना चाहते हैं तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक बेहतर रास्ता लेकर आएं है, इसको अपनाकर आप आसानी से अपने स्टे्टस को एचडी बना सकते हैं। पर उसके लिए आपको आसान से कुछ काम करने है तभी आप इसको आसानी से कर सकते हैं।

स्टेप-1​

​आपको जिस भी फोटो को स्टेटस पर लगाना है उसे अपने आप को सेंड कर देना है।​ मतलब जो भी फोटो आपको स्टेट्स के तौर पर लगानी है उसको यू को भेज दें।

स्टेप-2​

आपको ये जरूर ध्यान रखना होगा कि जिस भी फोटो को आप शेयर कर रहे हैं उसे सेंड करते समय HD पर क्लिक जरूर कर लें, तभी ये संभव हो पाएगा।​

स्टेप-3​

​अब इस फोटो को यहां से फॉरवर्ड करना है और सीधे स्टेटस पर टैप करना है। यहां आप फोटो कैप्शन लिखकर शेयर कर सकते हैं और इस तरह ये काम आसानी से ये काम कर सकते हैं।

HD में दिखेगा स्टेटस

​अब स्टेटस पर जो फोटो पोस्ट होगी वह हाई क्वालिटी में होगी और जूम करने पर पिक्सल खराब नहीं होंगे और इस तरह ये स्टे्टस आपको एचडी में लगाने से आसान हो जाएगा।​

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *